जम्मू और कश्मीर के मेंढर से पूर्व विधायक जावेद राणा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर विवादित बयान दिया है. अपने विवादित बोल के कारण सुर्खियों में रहने वाले नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता जावेद राणा ने कहा कि पाकिस्तान की इतनी औकात नहीं है कि वह हम पर गोले बरसाए. जावेद राणा यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि मोदी के इशारे पर हमारे लोग मारे जाते हैं और पाकिस्तान मोदी के निर्देश पर गोले बरसाता है. उन्होंने ये बातें पुंछ में आयोजित पार्टी के एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान अपने संबोधन में कही. इससे पहले राणा ने अपना भाषण शुरू करते हुए ये तक कह दिया कि मोदी और उनके संगठन में इतनी ताकत नहीं है कि वह 35ए और 370 को हमसे छीन सके. मैं इसको लेकर उन्हें चुनौती देता हूं. उन्होंने कहा कि हमें यहां से पाकिस्तान जाने में मात्र 15 मिनट लगते हैं, लेकिन हमने पाकिस्तान के साथ गठजोड़ ना कर तीन दिन की दूरी पर दिल्ली के साथ गठजोड़ किया था. ऐसा हमने गोले खाने के लिए नहीं किया था. बता दें कि जावेद राणा पहले भी कई बार ऐसे बयानों के चलते सुर्खियों में आए हैं. पूर्व में जावेद राणा ने कहा था कि पूरी दुनिया में सिर्फ एक इस्लाम ही ऐसा धर्म है जो कि सनातन धर्म है. उन्होंने कहा कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सनातन धर्म में विश्वास रखते हैं तो उन्हें इस्लाम कबूल करना चाहिए. इसके आगे उन्होंने ये भी कहा था कि अगर नरेंद्र मोदी इस्लाम को जानेंगे तो देश में अमन और शांति आएगी. चुनाव से पहले उन्होंने कहा था कि नरेंद्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री नहीं होना चाहिए, वह अब अपनी चाय की केतली तैयार कर लें. धारा 370 पर बोलते हुए उन्होंने पहले ये भी कहा था कि अगर कश्मीर से धारा 370 हटाई गई तो वह घाटी में कभी तिरंगा नहीं लहराने देंगे.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






