लखीमपुर। कोतवाली क्षेत्र के मोहबतियाबेहड़ गांव में महीना भर पहले ब्याह कर आई एक विवाहिता की लाश कमरे में लटकती मिली। युवती के मायकेवालों ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए पति, सास-ससुर समेत छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। उधर ससुराल पक्ष के लोगों ने नवविवाहिता के खुदकुशी करने की बात कही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। निघासन कोतवाली के बंगलहा राज गांव के नेकीराम की लड़की रेशमादेवी (19) की शादी मोहबतियाबेहड़ गांव के अनूप मौर्य के साथ पिछले महीने दो मई को हुई थी। नेकीराम के लड़के कुलदीप के मुताबिक शादी में अपनी हैसियत के मुताबिक दहेज देने के बाद भी ससुराल वाले और दहेज की मांग को लेकर उसकी बहन को परेशान कर रहे थे उसका आरोप है कि शनिवार शाम करीब आठ बजे दहेज की मांग को लेकर ससुराल वालों ने रेशमादेवी की गला दबाकर हत्या करके शव को लटका दिया। उधर ससुरालवालों का कहना था कि घटना के समय परिवार के सदस्य घर पर नहीं थे। मृतका की जेठानी शीलू ही घर पर थी। इसी दौरान रेशमा ने कमरे का दरवाजा बंद करके छत में लगे कुंडे में फंदा डालकर खुदकुशी कर ली। उसकी चीख सुनकर पहुंची शीलू दरवाजा अंदर से बंद होने की वजह से कुछ नहीं कर सकी। परिवार के लोगों ने कमरे का दरवाजा तोड़कर उसे फंदे से उतारा लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। खबर पाकर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। इस पर सीओ रवींद्र कुमार व कोतवाल आदि पहुंचे। कोतवाल अमित कुमार दुबे ने बताया कि मृतका के भाई कुलदीप की तहरीर पर पति अनूप, ससुर छड़ीराम, जेठ अमित, जेठानी शालू, देवर अंशू और सास के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या की वजह पता चल पाएगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






