फतेहपुर। आज नौबस्ता रोड बाई पास हाईवे चौराहे पर एक घण्टे से लगा लंबा जाम। कोई नही है जाम से छुटकारा दिलाने वाला ठीक एक घंटे बाद एक होमगार्ड आया जो जाम को खुलवाने की कोशिश में लगा है लेकिन जाम खुलने का नाम नही ले रहा मोहन लाल होमगार्ड अकेले जब जाम को नही खुलवा पाए तो कोतवाली खागा में फोन किया। मीलो लंबा जाम दिन भर लगता है यहां पर लेकिन प्रशासन ने एक भी पुलिस या यातयात पुलिस को नियुक्ति नही किया है यदि ऐसा कर दे तो जाम न लगने पाए होमगार्ड के फ़ोन करने के बाद खागा कोतवाल वीरेंद्र यादव जाम को खुलवाने की कोशिश में लग गए। खागा कोतवाल वीरेंद्र यादव मौके पर अपने साथी पुलिस बल के साथ पहुचने के बाद काफी मसक्कत करने के बाद जाम को खुलवा पाए।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






