कांग्रेस नेता नेता उदित राज ने सोमवार को भाजपा पर जमकर हमला बोला. एग्जिट पोल आने के बाद उन्होंने सिलसिलेवार ट्वीट कर कहा कि केरल में बीजेपी आजतक एक भी सीट नहीं जीत पाई क्योंकि वहां शिक्षित लोग रहते हैं. उदित राज ने यह भी कहा कि टीवी सर्वे में भाजपा को जीत मिल रही है ताकि विपक्ष बिखर जाए और ईवीएम का खेल किया जाए. उदित राज पहले बीजेपी में थे. जब उन्हें पार्टी ने उत्तर-पश्चिमी दिल्ली से टिकट नहीं दिया तो वह कांग्रेस में शामिल हो गए. उन्होंने भाजपा पर दलित विरोधी होने के आरोप लगाया था. ट्वीट में उदित राज ने लिखा, ''केरल में भाजपा आज तक 1 भी सीट नहीं जीत पाई, जानते हैं क्यों? क्योंकि वहां के लोग शिक्षित हैं, अंधभक्त नहीं.'' दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा, ''TV सर्वे भाजपा को जिता रहे हैं ताकि विपक्ष निराश हो जाए और एक जुटता का प्रयास न करे. एक वजह और हो सकती है कि EVM का खेल किया जाए.'' दरअसल 19 मई को सातवें और आखिरी चरण की वोटिंग पूरी होने के बाद एग्जिट पोल जारी किए गए, जिसमें फिर मोदी सरकार को बंपर जीत मिलने का अनुमान है. देश के सबसे तेज और भरोसेमंद न्यूज चैनल आजतक ने एक्सिस माई इंडिया के साथ सर्वे कराया, जिसमें एनडीए को 339-365 सीट आने का अनुमान है. कांग्रेस की अगुआई वाली यूपीए को 77-108 सीट मिल सकती हैं. सपा-बसपा गठबंधन को 10-16 सीट और अन्य को 59-79 सीट मिल सकती हैं. आजतक ने 543 सीट पर सर्वे किया और 7,42,187 लोगों से बात की. अन्य एग्जिट पोल्स में भी बीजेपी को बहुमत मिलने की बात कही गई है. विभिन्न एग्जिट पोल में कहा गया कि बीजेपी केरल में भी अपना खाता खोल सकती है और कांग्रेस की अगुआई वाले यूडीएफ को 16 और लेफ्ट को 6 सीट मिल सकती हैं. इसके बाद विपक्ष में हाहाकार मच गया है और ईवीएम में गड़बड़ी में धांधली की बात कही जा रही है. कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा कि अगर एग्जिट पोल के नतीजे सही होते हैं तो मतलब है कि ईवीएम में धांधली हुई है. अल्वी ने कहा कि एग्जिट पोल एकतरफा नतीजे दिखा रहे हैं, इसलिए हम उन पर भरोसा नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर एग्जिट पोल सच होते हैं तो इसका मतलब है कि पिछले चुनावों में जिन तीन राज्यों (मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान) में कांग्रेस जीती, वह एक साजिश थी. ताकि यह विश्वास हो सके कि ईवीएम में सही है.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






