अयोध्या। तारुन थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत नेतवारी चतुरपुर मजरे तौधकिया गांव में गुरुवार की आधी रात अज्ञात कारणों से लगी आग से दलित बाप बेटे की गृहस्थी जलकर खाक हो गई। सूचना पर पहुँची डायल PRB 934 के कमांडर सुरेंद्र सिंह, सहायक कमांडर तेजन्द्र सिंह, चालक अनिल पाण्डेय, व PRB 935 के कमांडर हरि प्रकाश पाल, सहायक कमांडर बिनीत कुमार, चालक अजित तिवारी, सहित फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुँच कर आग पर ग्रामीणों के सहयोग से अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया। घटना की सूचना पाकर हल्का लेखपाल प्रेम बहादुर वर्मा भी चुनाव डियूटी के बावजूद भी आनन फानन में शुक्रवार की प्रातः मौके पर पहुँच आगजनी से हुई क्षति का आकलन कर रिपोर्ट तहसीलदार दिग्विजय सिंह को प्रेषित कर दी। राम अनुज कोरी की आगजनी में एक बाइक, 20 हजार नगदी, खाद्यान्य गेहू, चावल, बर्तन, कपड़ा, चारपाई, साइकिल, तथा उनके बेटे शत्रुधन का खाद्यान्य, बर्तन, कपड़ा,चारपाई सहित लाखो रुपये की क्षति हुई हैं। ” ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अमरजीत वर्मा ने मौके पर पहुच पीड़ित परिजनों को हर संभव मदत दिलाने का भरोसा दिलाया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






