गोंडा। नवाबगंज कस्बा स्थित एक मिठाई की दुकान पर शुक्रवार की रात कुछ दबंगों ने जमकर तोड़फोड़ की। विरोध करने पर दुकानदार को पाटा और दुकान का काउंटर समेत वहां रखी कुर्सी मेज व सारा सामान तहस नहस कर दिया। पुलिस के पहुंचने के पहले ही हमलावर भाग निकले। पीड़ित दुकानदार ने नवाबगंज थाने में चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है। नवाबगंज कस्बे के रहने वाले राकेश के मुताबिक कस्बे मे ही उसकी युवराज स्वीट के नाम से दुकान है। शुक्रवार की रात करीब साढे आठ बजे उसकी दुकान पर चार लोग आ धमके और बिना बात के ही उसकी दुकान मे तोड़फोड़ करने लगे। वह जबतक कुछ समझ पाता हमलावरों ने उसकी दुकान का काउंटर, कुर्सी मेज व अन्य सामान तहस नहस कर डाला। पीड़ित ने बताया कि जब उसने इसकी विरोध करना चाहा तो हमलावरों ने उसे भी जमकर पीटा। राकेश ने इसकी सूचना पुलिस को दी लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही हमलावर भाग निकले। राकेश ने दो हमलावरों की पहचान का दावा किया है जिसमे दोनो हिस्ट्रीशीटर बदमाश बताए जा रहे हैं। पीड़ित ने चार लोगो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






