लखनऊ। विवेकानंद अस्पताल, पंडित दीनदयाल उपाध्याय मार्ग सर्विस रोड, से कालर ने यूपी100 को सूचना दी कि उनका भाई विवेकानंद अस्पताल में भर्ती है जिसको इमरजेंसी में ब्लड(खून) की आवश्यकता है, कालर के भाई को ब्रेन हेमरेज हुआ था और अस्पताल स्टाफ द्वारा कालर से खून के लिए पैसे मांग रहे थे। कालर गरीब व्यक्ति है जिसके पास खून के पैसे चुकाने के लिए पैसा नहीं था जिससे बहुत परेशान होकर रो रहा था। पीआरवी कर्मचारियों द्वारा कालर की पूर्ण सहायता करते हुए खून की व्यवस्था ना होने पाने की वजह से UP100 PRV4558(2W) पर तैनात आरक्षी १३९८ इरशादअहमद व आरक्षी 33 सहादत अली दोनों कर्मचारियों द्वारा कालर के भाई को खुद ही ब्लड डोनेट किया गया। मौके पर मौजूद अस्पताल स्टाफ द्वारा व कालर के परिवारीजनो द्वारा पीआरवी वाहन पर तैनात दोनों कर्मचारियों को भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कालर द्वारा बहुत-बहुत आभार प्रकट किया। मौके पर कुशलता है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






