कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए ट्विटर पर लिखा है कि एक गलत वोट आपके बच्चों को चायवाला, पकौड़ेवाला या चौकीदार बना सकता है. सिद्धू इन दिनों लगातार बीजेपी पर हमले कर रहे हैं. सिद्धू ने ट्वीट में किसी पार्टी और नेता का नाम तो नहीं लिखा लेकिन बहुत साफ है कि वो बीजेपी पर निशाना साध रहे हैं. हाल ही में सभी वरिष्ठ बीजेपी नेताओं ने ट्विटर पर अपने नाम के साथ चौकीदार लगा लिया है. पिछले दिनों चुनाव आयोग ने सिद्धू पर सख्ती दिखाई थी और 72 घंटों के लिए उनके चुनाव प्रचार पर रोक लगा दी थी. 16 अप्रैल को सिद्धू ने बिहार में एक टिप्पणी की थी जिसे चुनाव आयोग ने विवादित माना था. उन्होंने कहा था कि मुस्लिम मतदाताओं को नरेंद्र मोदी को हराने के लिए एकजुट होकर प्रचार करना चाहिए. हाल ही में सिद्धू ने यूपी के रायबरेली में भी एक रैली की थी जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर राहुल, अमेठी से चुनाव हारते हैं तो वो (सिद्धू) राजनीति से सन्यास ले लेंगे. रायबरेली में सिद्धू ने सोनिया गांधी के पक्ष में प्रचार किया.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






