गोंडा। धानेपुर थाना क्षेत्र के रानीजोत गांव के मजरे राजापुर का रहने वाले एक युवक का शव रविवार की सुबह पूरेमहा गांव के समीप बिसुही नदी के किनारे जंगल में पड़ा मिला। युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। युवक के शरीर पर गंभीर चोट कि निशान मिले हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। धानेपुर थाना क्षेत्र के रानीजोत गांव के मजरे राजापुर के रहने वाले नानबच्चा के मुताबिक शनिवार की रात करीब नौ बजे उनका बेटा नसीम खाना खाने के बाद घर से निकला था। लेकिन पूरी रात वह वापस घर नहीं लौटा। रविवार की सुबह उसका शव पूरेमहा गांव के समीप बिसुही नदी के किनारे जंगलों के बीच पड़ा मिला। नसीम का शव मिलने से क्षेत्र मे सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी तो थानाध्यक्ष अतुल चतुर्वेदी अपनी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। जांच पड़ताल करने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। नसीम के शरीर पर चोट के निशान भी मिले हैं। थानाध्यक्ष अतुल चतुर्वेदी का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद असलियत का पता चल सकेगा। हालांकि इस संबंध मे अभी कोई तहरीर नहीं मिली है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






