बलिया। कोतवाली क्षेत्र के दिवाकरपुर गाँव मे शनिवार की दोपहर में एक अधेड़ की भैस द्वारा पटकने के कारण उसकी मौत हो गई। किसान भैस को धूप से हटाकर छाया में बांधने के लिये दूसरी जगह बाँध रहा था। प्राप्त जानकारी के मुताबिक राजनरायन राजभर उम्र 50 वर्ष दोपहर लगभग बारह बजे धूप में बधी भैस को हटाकर छाया में बांधने के लिये खोले की अचानक भैस पागल होकर राजनरायन को कई बार पटक दी जिससे सिर और अन्य कई जगहो पर गंभीर चोट आने से मौके पर ही मौत हो गई, हो हल्ला सुनकर ग्रामीणों इकठ्ठा हो भैस को पकड़ लिया। नही तो अन्य के साथ भी यह घटना हो सकती थी। सूचना पाकर मौके पर पहुचे प्रभारी निरीक्षक गगनराज सिंह ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






