बलिया। लोकतंत्र के महा पर्व सामान्य लोकसभा निर्वाचन 2019 के अवसर पर विकास खण्ड गड़वार के सभाकक्ष में खण्ड विकास अधिकारी गड़वार रणजीत कुमार की अध्यक्षता में लोकतंत्र की मजबूती के लिए शपथ दिलायी गयी। इस अवसर पर सदर तहसील बलिया के अधिकारी व कर्मचारियो सहित विकास खण्ड गड़वार के समस्त अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। खण्ड विकास अधिकारी रणजीत कुमार द्वारा उपस्थित समस्त अधिकारी व कर्मचारियों का इस महापर्व के उत्सव पर यह शपथ दिलाया गया कि आप लोग अपने व अपने परिवार सहित समस्त जनमानस व आम नागरिकों को प्रेरित कर निर्वाचन कार्य मे सहभागिता कर लोकतंत्र को मजबूत करेंगे। रणजीत कुमार (खण्ड विकास अधिकारी) के साथ विनोद कुमार पाण्डेय (सहायक विकास अधिकारी), प्रमोद कुमार गुप्ता (सहायक विकास अधिकारी), विजय उपाध्याय, शिवजी राम, राजेश यादव, संतोष पांडेय, जमाल अख्तर, चन्दन पाण्डेय, लक्ष्मण यादव आदि मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






