गोंडा। जनपद में जैसे जैसे चुनावी नजदीक आ रहा है वैसे वैसे ही नेताओं के जुबान भी परवान चढ़ने लगा है प्रत्याशियो और समार्थको के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई। गोंडा विधानसभा समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रहें सूरज सिंह इसी बीच भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा जिला मंत्री शहाबुद्दीन को फोन कर दी धमकी, कहां घर बैठो भाजपा का प्रचार करोगे तो पकड़ के टांग चीर दूंगा। मतदाताओं में दहशत का माहौल, मुस्लिम वोट भाजपा में जाने से बौखला गए हैं गठबंधन प्रत्याशी। जिसकी शिकायत थाना इटियाथोक में दी गई। इस संबंध में बकठोरवा निवासी सहाबुद्दीन जनपद गोंडा भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला मंत्री पद पर कार्यरहैं जिनकी अल्पसंख्यकों के बीच ज्यादा अच्छी पकड़ है, उसी मद्देनजर चुनावी माहौल देखते हुए यह सब किया गया है। जिस नम्बर से धमकी दी गई है वह नम्बर सूरज सिंह का नहीं है, वही जब शहाबुद्दीन धमकी देने वाले नम्बर पर संपर्क किया तो उसने अपना नाम अतुल सिंह बताया। अब जांच के बाद पता चलेगा कि सूरज सिंह नाम से किसी और ने धमकी दी है कि सपा बसपा गठबंधन प्रत्याशी विनोद कुमार सिंह उर्फ पंडित सिंह के भतीजे ने। यह तो रिकार्डिंग की जांच के बाद पता चलेगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






