लखनऊ के आशियाना क्षेत्र में बेखौफ बदमाशों ने मंगलवार शाम पति के साथ ऑटो से घर लौट रही शक्ति भवन की अनुभाग अधिकारी के पर्स पर झपट्टा मारा। पर्स मजबूती से पकड़े महिला छीनाझपटी में चलते ऑटो से सड़क पर जा गिरी। बद्धी टूटते ही लुटेरे पर्स लेकर भाग निकले। पति ने घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया और पुलिस सीसीटीवी फुटेज से लुटेरों को तलाश रही है। पुलिस के मुताबिक, शक्ति भवन के पंचम तल स्थित औद्योगिक संबंध-17 में अनुभाग अधिकारी कुसुम कुमारी रोजाना की तरह मंगलवार शाम हजरतगंज से पति प्यारेलाल के साथ ऑटो से आशियाना के सेक्टर-आई स्थित घर जा रही थीं। प्यारेलाल हजरतगंज में एक निजी बीमा कंपनी में सहायक प्रबंधक हैं। ऑटो बंगला बाजार से आशियाना की तरफ मुड़ा था कि पकरी पुल से सौ मीटर पहले बाइक सवार दो बदमाश आ धमके। पिछली सीट पर बैठे बदमाश ने कुसुम के पर्स पर झपट्टा मारा। पर्स मजबूती से पकड़े कुसुम ने पीछे खिसक कर लुटेरे से छुड़ाने की कोशिश की, लेकिन बदमाश ने तेज झटका मारा और कुसुम चलते ऑटो से सड़क पर जा गिरीं। इस दौरान पर्स की बद्धी टूट गई। लुटेरों की बाइक लड़खड़ाई, लेकिन वह पर्स लूटकर भाग निकले। ऑटो में सवार प्यारेलाल की चीख पर चालक ने ब्रेक लगाया। इस बीच आसपास के लोग दौड़े। लुटेरों के दुस्साहस से सहम गए। प्यारेलाल ने मुंह के बल गिरने से घायल कुसुम को अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को सूचना दी। प्रभारी निरीक्षक ब्रजेश कुमार सिंह ने एक टीम को आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालकर लुटेरों और उनकी बाइक को चिह्नित करने के आदेश दिए। घायल कुसुम ने बताया कि पर्स में 25 सौ रुपये, आधार कार्ड, ड्यूटी कार्ड, घर व ऑफिस की चाबियां व कुछ जरूरी दस्तावेज थे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






