जनपद चंदौली के पीडीडीयू नगर में फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पुलिस ने सोमवार को भंडाफोड़ किया है। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है। इनकी निशानदेही पर पुलिस ने 38 पासपोर्ट,14 फर्जी वीजा और फर्जी टिकट बरामद किए हैं। पुलिस गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी व मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आजमगढ़ के महाराज गंज निवासी माता प्रसाद ने तहरीर दी थी कि विदेश भेजने के नाम पर पैसे लेकर फर्जी वीजा व पासपोर्ट बनाकर उनसे ठगी की गई है। मामले की गम्भीरता को समझते हुए एसपी ने मामले की जांच-पड़ताल के जिम्मा सीओ सदर त्रिपुरारी पांडेय को सौंपा। इस बीच मुखबिर से सूचना मिली कि मुगलसराय के पड़ाव क्षेत्र में विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाला गिरोह सक्रिय है। मुखबिर की सटीक सूचना पर सीओ सदर मुगलसराय कोतवाली पुलिस संग रविवार की देर रात घेराबंदी कर दो आरोपितों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। उनकी निशानदेही पर 38 पासपोर्ट, प्रिंटर,कम्प्यूटर, फर्जी वीजा और बड़े पैमाने पर फर्जी टिकट बरामद किए गए। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में वाराणसी सारनाथ निवासी रामचन्द्र साहनी व गाजीपुर निवासी धनंजय यादव शामिल हैं। 14 वीजा बरामद किए गए हैं जो सऊदी अरब, मलेशिया, श्री लंका से सम्बंधित हैं। यह नया गिरोह है और एक साल से सक्रिय था।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






