कानपुर। दर-दर भटक रही महिला और पीड़िता ने लगाया एडीजी से न्याय की गुहार जानकारी के अनुसार लाल बंगला काजी खेड़ा निवासी पीड़िता अलका गौतम ने बताया कि 15 4 2019 को प्राथनी नौकरी पर गई थी तभी मेरी 12 वर्षीय पुत्री का फोन आया कि मम्मी राहुल घर में घुसकर छेड़खानी कर रहे हैं जल्दी से घर आ जाओ तभी मैं घर पहुंची तो राहुल फरार हो चुका था जब यह सारी बातें मैंने अपने पति महेश गौतम को बताया तो यह लोग एक राय होकर जेठ उमा दत्त राहुल सोनी आदित्य राजा बाबू करुणा पप्पू यह सब लोग मिलकर प्रार्थनी को पीटने लगे इसी बीच बीच बचाव करने आई मेरी मां बहन को बुरी तरह से मारा पीटा 100 नंबर डायल करने पर पुलिस ने मौके पर आकर हम सब को बचाया थाना चकेरी में शिकायत करने पर ना ही कोई कार्यवाही की गई ना ही कोई मेरा मेडिकल कराया गया दर-दर न्याय के लिए भटक रही हूं जिसको लेकर आज एडीजी कानपुर से मिली एडीजी साहब ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की बात कही।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






