मैनपुरी। दवा लेने जा रहे दंपती की बाइक सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने बेवर कुसमरा मार्ग पर करीब दो घंटे तक जाम लगाए रखा। सीओ के समझाने पर जाम खुल सका। थाना बेवर के गांव कूंडी निवासी विवेक कुमार (25) रविवार सुबह पांच बजे पत्नी उमाकांती शाक्य (23) को दवा दिलाने के लिए बाइक से भोगांव ले जा रहे थे। उनकी बाइक गांव खूजा मोड़ के पास सड़क किनारे खड़े दुर्घटनाग्रस्त ट्रक से टकरा गई। हादसे में दंपती की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद खेतों में काम कर रहे ग्रामीण मौके पर पहुंचे और जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। गुस्साए ग्रामीणों ने बेवर-कुसमरा मार्ग पर जाम लगा दिया। ग्रामीणों का कहना था कि दुर्घटनाग्रस्त ट्रक 20 दिन से सड़क किनारे खड़ा है, लेकिन पुलिस ने उसे हटवाया नहीं। अगर ट्रक खड़ा नहीं होता तो यह हादसा भी नहीं होता। ग्रामीण तत्काल ट्रक को हटवाए जाने की मांग करने लगे। जाम की सूचना पर बेवर के अलावा किशनी, भोगांव थाने का फोर्स मौके पर पहुंचा। सीओ प्रयांक जैन ने तत्काल दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को हटवाया। इसके बाद करीब दो घंटे बाद सुबह आठ बजे जाम खुल सका। मृतक के भाई रजनेश शाक्य ने हादसे के संबंध में तहरीर पुलिस को दी है। ग्रामीणों के अनुसार सड़क पर खड़े दुर्घटनाग्रस्त ट्रक से कई अन्य वाहन पहले भी टकरा चुके हैं। इससे वाहन सवार घायल हो चुके हैं। चार दिन पूर्व एक कार खड़े ट्रक से टकरा गई थी। इससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गया था, लेकिन वाहन सवार बाल बाल बच गए थे। इसके अलावा भी अन्य कई लोग खड़े ट्रक की चपेट में आ चुके हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






