हमीरपुर जिले में वर्ष 1997 में हुए हत्याकांड के मामले में हाई कोर्ट ने बीजेपी विधायक अशोक सिंह चंदेल समेत 10 लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। उत्तर प्रदेशके हमीरपुर जिले में 26 जनवरी 1997 को 5 लोगों की हत्या हो गई थी। इस मामले में हमीरपुर के सदर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के विधायकअशोक सिंह चंदेलसमेत 10 लोगों पर दोष सिद्ध हो गया, जिसके बादहाई कोर्टने सभी दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। गौरतलब है कि हमीरपुर जिले में 26 जनवरी 1997 को शाम के वक्त अशोक सिंह चंदेल और राकेश शुक्ला के समर्थकों के बीच झड़प हो गई थी। विवाद इस हद तक बढ़ गया कि दोनों के बीच फायरिंग की जाने लगी। इस घटना में राकेश शुक्ला, श्रीकांत पांडे, राजेश शुक्ल, वेद नायक और अंबुज की मौत हो गई थी। वारदात के बाद मृतक राकेश शुक्ला के भाई राजीव ने मुकदमा दर्ज कराया था। 22 साल बाद हुए फैसले में कोर्ट ने रघुवीर सिंह, आशुतोष सिंह, साहब सिंह, भान सिंह, प्रतीप सिंह, उत्तम सिंह और श्याम सिंह समेत अन्य दोषियों को सजा सुनाई।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






