लखनऊ। कल्याणपुर में एक किशोरी ने छत से कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया। परिवारीजनों ने घायल किशोरी को हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। लड़की के पिता का आरोप है कि पड़ोस में रहने वाले दरोगा के बेटे ने उनकी बेटी को प्रेम जाल में फंसाया और बाद में दूसरी लड़की से शादी कर ली। इससे उनकी बेटी ने डिप्रेशन में आकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। इंस्पेक्टर इंदिरानगर अमरनाथ विश्वकर्मा ने बताया कि किशोरी के पिता के मुताबिक गुरुवार रात परिवार के सभी लोग ग्राउंड फ्लोर पर थे। इस दौरान किशोरी छत पर बनी ममटी पर चढ़ गई और उसपर से छलांग लगा दी। इंस्पेक्टर का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






