गोण्डा। एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के पास से 21 हजार रुपए नगद, दो अदद सोने की अंगूठी तथा पांच एटीएम कार्ड बरामद किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह ने बताया कि अभियुक्त गण एटीएम मशीन में जाकर कम पढ़े लिखे भोले भाले लोगों को निशाना बनाते हैं। बातांे ही बातांे में उनके एटीएम कार्ड के पिन की जानकारी करके उनका कार्ड बदल लेते हैं। बाद में उसी कार्ड के माध्यम से पैसा निकाल लेते हैं या खरीददारी कर लेते हैं। उन्होंने बताया कि जिले में इस प्रकार की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए सभी थाना प्रभारियों, स्वाट टीम व सर्विलांस सेल को निर्देशित किया गया था। सभी टीमों के संयुक्त प्रयास से गुरुवार को अभियुक्त गण राजू नाई पुत्र राम निवासी निवासी ग्राम बनकसिया शिवरतन व विवके धर द्विवेदी पुत्र रामकृपाल धर निवासी ज्ञानीपुर रामप्रसाद थाना मनकापुर जनपद गोण्डा को कस्बा नवाबगंज के कटी तिराहा से गिरफ्तार किया गया। तलाशी के दौरान उनके पास से 21 हजार रुपए नगद, दो अदद अंगूठी सोने की तथा पांच एटीएम कार्ड बरामद किए गए हैं। अभियुक्तों के विरुद्ध भारतीय दंड विधान व आईटी एक्ट की धाराओं में नवाबगंज थाने पर मुकदमा दर्ज कर न्यायालय रवाना किया गया। इस टीम में नवाबगंज के प्रभारी निरीक्षक अपराध सुखवीर सिंह भदौरिया, प्रभारी निरीक्षक स्वाट मनोज कुमार सिंह, प्रभारी साइबर सेल रीतू सिंह, मुख्य आरक्षी श्रीनाथ शुक्ला, आरक्षी मुलायम यादव, आदित्य पाल, अजीत यादव, विनीत कुमार, कमलेश कुमार, आदित्य शाह शामिल रहे।
एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वालो को पुलिस ने किया गिरफ्तार,पांच एटीएम कार्ड समेत सोने की अंगूठी हुई बरामद
