रायबरेली। महराजगंज में नाबालिक लड़की के साथ हुए दुराचार के मामले मे कोतवाली पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर दोनो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के मुताबिक नवोदय चौराहा निवासी निर्मला पत्नी रामप्रकाश ने अपनी दी हुई तहरीर में बताया कि 15 अप्रैल को मेरी नाबालिक लड़की दोपहर में घर से लकड़ी लाने गई थी तभी नवोदय चौराहा निवासी राजकमल पुत्र जमुना और सुरेंद्र पुत्र रामगोपाल ने पीछे से पकड़ लिया और मुंह में कपड़ा भरकर मेरी लड़की के साथ गलत काम किया और वीडियो बनाया और कहा कि घर में बताओगे तो जान से मार देंगे। कोतवाली प्रभारी लालचंद सरोज ने कहा कि लड़की की मां निर्मला की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है, कार्रवाई की जा रही है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






