मुजफ्फरनगर। थाना खतौली क्षेत्र के बुआडा गांव के पास गंग नहर पटरी पर बड़ा हादसा हुआ। यहां स्कार्पियो कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। इस हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत। जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान चलाकर कार को नहर से निकलवाया गया और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके बाद पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। वहीं घटना स्थल से मिले कागजातों से मृतकों की पहचान हुई है। मृतकों में प्रदीप (24) पुत्र कृष्ण, उसके साथी अक्षय और रवि निवासीगण गांव भैंसवाल, तहसील गोधना, जिला सोनीपत, हरियाणा के रूप में हुई है। पुलिस ने परिजनों को हादसे की सूचना दे दी हैं। ये युवक अपने गांव से गंग नहर कांवड़ पटरी मार्ग से होकर हरिद्वार जा रहे थे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






