गोन्डा। क्षेत्र के पसका निहालपुरवा गांव के रामराज सिंह के नाती के मुडंन समारोह में दावत खाने से 150 ब्यक्ति बीमार हो गये। सुबह तीन बजे रामराज सिंह की बड़ी बहु की तबियत बिगड़ने लगी देखते ही देखते पडोसी गुरूसिह के परिवार के एक दर्जन लोगो की हालत बिगड़ गयी वही राजमन सिंह के परिवार के बेटी अन्तिमा सिंह 14 वर्ष पिन्टी सिह 25 वर्ष बहू अन्तिम सिंह 20 वर्ष की हालत खराब हो गई सभी को पेट दर्द दस्त एवं तेज बुखार के साथ साथ सर में दर्द शुरू हो गया। लोग कुछ समझ पाते की गांव में कोहराम मच गया जिधर देखो उधर ही लोग दर्द से कराह रहे थे। लोगों द्वारा स्थानीय स्तर पर पहले इलाज शुरू किया हालत समहलते न देख सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परसपुर को सूचित किया गया जहां से अधीक्षक डॉ संत प्रताप वर्मा ने अपने डॉक्टर की टीम के साथ मौके पर पहुंच कर इलाज शुरू कर दिए। गंभीर मरीजों को एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर भेज रहे हैं। अभी तक स्वास्थ्य केन्द्र पर डेढ़ दर्जन मरीज आ चुके हैं जिनका इलाज शुरू है। उधर मुख्य चिकित्सा अधिकारी संतोष श्रीवास्तन ने घटना को गम्भीता से लेते हुए अपर मुख्य चिकित्साधिकारी देवराज के अधीन टीम घटित करके मौके पर भेज दिया है जो मौके पर बीमारो का इलाल कर रही है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






