लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण में 91 सीटों पर वोटिंग हो रही है. इसी बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने चुनाव की निष्पक्षता पर सवाल उठाया है. उन्होंने कुछ लोगों के ट्वीट को रीट्विट करते हुए पूछा है कि क्या चुनाव निष्पक्षता के साथ हो रहा है. अरविंद केजरीवाल ने बायोकॉन की संस्थापक किरण मजूमदार-शॉ के ट्वीट को रीट्विट करते हुए पूछा है कि पूरे भारत से रिपोर्ट आ रही है कि अभूतपूर्व पैमाने पर लोगों के नाम वोटर लिस्ट से काटे गए हैं. एक और ट्वीट करते हुए केजरीवाल ने आरोप लगाया कि क्यों सभी खराब ईवीएम से बीजेपी को वोट जाता है और क्यों वोटर लिस्ट से जिनके नाम काटे जाते हैं वह गैर बीजेपी समर्थक होते हैं. बता दें कि सोशल मीडिया पर कई लोगों ने शिकायत की है कि उनका नाम वोटर लिस्ट से गायब है. केजरीवाल उन्हीं लोगों की शिकायत के आधार पर चुनाव में धांधली का आरोप लगया है. आज देश के 20 राज्यों की 91 सीटों पर पहले चरण का मतदान हो रहे हैं. इसके साथ ही आज चार राज्यों में विधानसभा के लिए भी वोटिंग हो रही है.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






