पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 23 जिलों में सोमवार से शहरों से लेकर गांवों तक 24 घंटे बिजली आपूर्ति की जाएगी। पावर कॉर्पोरेशन ने चुनाव आयोग के निर्देश पर पहले चरण में इन जिलों में कटौतीमुक्त बिजली आपूर्ति का निर्देश जारी किया है। यहां शुरुआती तीन चरणों में चुनाव होने हैं। पावर कॉर्पोरेशन के अफसरों का कहना है कि चुनावी कार्य के लिहाज से इन जिलों में कटौतीमुक्त आपूर्ति के आदेश जारी किए गए हैं। जिन जिलों में चुनाव संपन्न होते जाएंगे, उसके बाद अगले चरण के चुनाव वाले जिलों में कटौतीमुक्त आपूर्ति शुरू की जाएगी। पावर कॉर्पोरेशन की योजना चुनाव तक शहरों से लेकर गांवों तक को बिजली से जगमग रखने की है। हालांकि योगी सरकार ने पहले से ही ग्रामीण क्षेत्रों में शाम छह से सुबह छह बजे तक बिजली कटौती न करने निर्देश दे रखा है। इसे लागू भी किया गया है लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों के लिए अभी 18 घंटे बिजली आपूर्ति का शिड्यूल प्रभावी है। ‘चुनावी कार्य’ की वजह से 24 घंटे आपूर्ति के आदेश जारी किए गए हैं जिसका फायदा ग्रामीण उपभोक्ताओं को भी मिलेगा। ग्रामीण क्षेत्रों के 4600 से ज्यादा फीडरों से जुड़े उपभोक्ताओं को चुनाव के दौरान भरपूर बिजली मिलेगी। आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, मथुरा, अलीगढ़, एटा, हाथरस, बदायूं, बरेली, पीलीभीत, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, बुलंदशहर, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद, संभल, अमरोहा, बिजनौर, रामपुर, शामली व गौतमबुद्धनगर। होली के बाद पारा चढ़ने से बिजली की मांग में इजाफा होने लगा है। अभियंताओं के मुताबिक बीते सप्ताह के दौरान ही प्रदेश में बिजली की मांग में 2500-3000 मेगावाट का इजाफा हुआ है। होली के आसपास बिजली की मांग 12000-13000 मेगावाट के आसपास थी, जो बढ़कर 16000 मेगावाट तक पहुंच गई है। नियंत्रण कक्ष के अभियंताओं का कहना है कि फिलहाल थोड़ी-बहुत अतिरिक्त बिजली का इंतजाम कर आपूर्ति का प्रयास है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






