बलिया। आग का चपेट में आने से झुलसे तीन लोगों की मौत का मामला सामने आया है। आग किन परिस्थितियों में लगी अभी तक इसका पता नहीं चल पाया है। बलिया के रेवती थाना क्षेत्र के चौबेछपरा गांव में एक घर में शुक्रवार देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। आग की चपेट में आने से सीमा सिंह(38) पत्नी मनबोध सिंह और उसका बेटा राजवीर (8) झुलस गए। दोनों तो आग से घिरा देख कर सीमा के ससुर उन्हें बचाने के लिए आग में कूद पड़े। इस दौरान वह भी झुलस गए। सभी घायलों को सीएचसी रेवती पहुंचाया गया। तीनों की हालत गंभीर देख कर डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां पर इलाज के दौरान तीनों की मौत हो गई। जबकि इस हादसे में परिवार के दो लोग झुलस गए है। मौके पर पहुंची पुलिस आग लगने की वजह की जांच पड़ताल कर रही है। लोगों का कहना है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






