झाँसी। ललितपुर के महरौनी के ग्राम दिगवार में एक एकड़ जमीन के विवाद में चचेरे ससुर, सास व देवर ने एक महिला व उसके बच्चे को घर में घुसकर मारपीट करके मिट्टी का तेल डालकर जिंदा जला दिया। मां-बेटे गंभीर रूप से झुलस गए। उन्हें 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल लाया गया जहां महिला की हालत गंभीर होने पर उसे झांसी तथा इसके बाद ग्वालियर रेफर कर दिया गया। जबकि दो वर्षीय बेटे की इलाज के दौरान जिला चिकित्सालय में मौत हो गई। बृहस्पतिवार को ग्राम दिगवार निवासी महिला रानी पत्नी हुकुमचंद अपने दो वर्षीय पुत्र के साथ घर में अकेली थी। पति, ससुर एवं अन्य परिजन खेत पर काम करने गए थे। इसी दौरान चचेरे ससुर सुमरन, चचेरी सास ममता एवं उनका पुत्र कप्तान उसके घर में घुस आए और जमीन के विवाद को लेकर उलाहना देने लगे। बात बढ़ने पर तैश में आकर चचेरे ससुर, सास एवं देवर ने रानी एवं उसके दो वर्षीय पुत्र अंश के ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी। उसके चीखने चिल्लाने पर ग्रामीण एकत्रित हो गए और तत्काल 108 एंबुलेंस को बुलाया गया। इसकी जानकारी खेत पर काम कर रहे परिजनों को दी गई। एंबुलेंस के पहुंचने पर महिला एवं उसके पुत्र को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया जहां महिला की हालत गंभीर होने पर उसे झांसी रेफर कर दिया गया और बाद में झांसी से ग्वालियर रेफर किया गया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दो वर्षीय अंश की मौत हो गई। पुलिस ने बच्चे का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की सूचना मिलने पर महरौनी थाना पुलिस ने महिला के ससुर की तहरीर पर तीनों आरोपियों के खिलाफ घर में घुसकर गाली-गलौज करने एवं हमले की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना की जानकारी लगने पर पुलिस अधीक्षक कैप्टन एमएम बेग ने शाम को गांव में पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया।
एक एकड़ जमीन के विवाद में मां-बेटे को घर में घुसकर मारपीट कर जिंदा जलाया
