लोकसभा चुनाव आचार संहिता के दौरान शामली पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। गढ़ीपुख्ता थाना क्षेत्र के पास गुरुवार को पुलिस चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक कार में यह नगदी पकड़ी गई। कार में बैठे युवकों के बैगों में से एक करोड़ दो लाख की नगदी बरामद की गई। वहीं पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। उधर, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इनकम टैक्स विभाग को जानकारी दे दी गई है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






