गोंडा। कांग्रेस, अपना दल (कृष्णा गुट) और जन अधिकार पार्टी गठबंधन ने गोण्डा लोकसभा सीट से अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल को उम्मीदवार घोषित किया है। ये जानकारी मंगलवार को यहां पार्टी कार्यकर्ताओं की चुनावी बैठक में भाग लेने आईं अपना दल की राष्ट्रीय महासचिव पल्लवी पटेल ने पत्रकारों को दी। उन्होने कहा कि कांग्रेस व सहयोगी दलों के जनलाभकारी चुनावी मुद्दों और जातिगत आंकड़ों के आधार पर कांग्रेस लोकसभा के चुनाव में बेहतरीन प्रदर्शन कर बढ़त बनाएगी। उन्होंने सपा-बसपा गठबंधन को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सपा-बसपा ने कुर्मी जाति के लिये कोई लाभकारी योजना नहीं चलाई इसलिये अपना दल ने उनका साथ छोड़ दिया। इसी तरह भाजपा ने भी किसानों के लिये आयोग का गठन नहीं किया जिससे पार्टी को भाजपा से भी किनारा करना पड़ा। उन्होने कांग्रेस की तारीफ करते हुए कहा कि पिछले सत्तर सालों में देश में जमकर विकास हुआ लेकिन कुछ राजनीतिक दल के नेता अनाप शनाप बयानबाजी कर राजनीति का स्तर गिराने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि गोण्डा में नाराज कांग्रेसियो को मनाकर अपना दल पूरे दम खम से चुनाव लड़ेगा। प्रियंका गांधी के अयोध्या दौरे पर उन्होंने कहा कि वह स्टार प्रचारक है और कहीं भी प्रचार करने के लिए पूरी तरह स्वतंत्र हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






