गोंडा। जिले के इटियाथोक थाना क्षेत्र के एक गांव में एक नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म करने के बाद युवक फरार हो गया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने दुष्कर्म का नामजद मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है। प्रभारी निरीक्षक विद्या सागर वर्मा ने बताया कि सोमवार की सुबह 14 वर्ष की एक बालिका घर के पास ही शौच के लिए गयी थी। वहीं मौका पाकर राम रतन ने बच्ची से दुष्कर्म किया। बच्ची के शोर मचाने पर आरोपी मौके से फरार हो गया। पीड़िता के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी शीघ्र ही कर ली जाएगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






