पन्ना देवेन्द्रनगर। अवैध शराब पर की बड़ी कार्यवाही हुई है जिला मुख्यालय से महज 25 km दूर देवेन्द्रनगर थाना क्षेत्र का मामला है। जहाँ पर थाना प्रभारी ने चार्ज संभालते ही बड़ी कार्यवाही की है तेजतर्रार देवेंद्र नगर थाना प्रभारी सुनील शर्मा के द्वारा होली एवं आदर्श आचार संहिता को मद्देनजर रखते हुए अवैध शराब पर कार्यवाह की गई है। अवैध शराब का माफिया भी पकड़ा पकड़ा गया है। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार पन्ना जिले में अवैध शराब बिक्री पर पूर्णता प्रतिबंध लगाए हेतु जिले के समस्त थाना प्रभारियों को समय पर निर्देश देते हुए फल स्वरूप दिनांक 20-3-2019 को थाना प्रभारी देवेंद्र नगर सुनील शर्मा को मुखबिर की सूचना के द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार कनाना मोहल्ला देवेंद्र नगर में मनोज कंजर के द्वारा अपने घर से अवैध शराब की बिक्री की जा रही है तब मुखबिर की सूचना की तस्दीक देते हुए कार्रवाई की गई तो थाना प्रभारी पुलिस को देखकर मनोज कंजर पिता सियाराम कंजर निवासी देवेंद्र नगर का भागने का प्रयास किया जिसे हमराही पुलिस बल की मदद से पकड़ा गया और अवैध शराब के संबंध में पूछताछ की गई तब मनोज कंजर के द्वारा बताया गया कि घर के पीछे बाड़ा में घास फूस में 55 लीटर महुआ महुआ की शराब देसी शराब कीमत 55 सो रुपए की घास फूस से निकाल कर पेश की जिस की मौके पर समक्ष का वाहन के जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया थाना देवेंद्रनगर में अपराध क्रमांक 75/19 धारा 34(2) आबकारी एक्ट कायम किया गया आरोपी को दिनांक 21-3-2019 को न्यायालय पन्ना के समक्ष पेश किया गया उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सुनील शर्मा उप निरीक्षक बीपी दुबे जेपी अहिरवार आर राजेश सिंह पुष्पराज सिंह एवं धीरेंद्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही और साथ ही थाना प्रभारी सुनील शर्मा जी के द्वारा बताया गया की इस तरह की बड़ी कार्यवाही आगे भी निरंतर चालू रहेगी और आरोपियों के प्रति सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। ।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






