बलरामपुर। जिले के उतरौला कोतवाली क्षेत्र में सड़क हादसे में मोटर साइकिल पर सवार दो युवकों की मौत हो गयी। पुलिस ने बताया कि होली की रात बृहस्पतिवार को मोटर साइकिल पर सवार दो युवक बस्ती-बलरामपुर मार्ग पर जा रहे थे। फक्कड़ दास मन्दिर के पास चार पहिया अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। पुलिस के अनुसार अनुज कौशल (20) की मौके पर मौत हो गयी जबकि गंभीर रूप से घायल लड्डू कौशल (23) की उपचार के लिए लखनऊ ले जाते समय रास्ते में मृत्यु हो गयी। पुलिस क्षेत्राधिकारी मनोज यादव ने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश की जा रही है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






