संभल। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में गेहूं की सिंचाई करने गए किसान की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। आसपास खेतों में काम कर रहे किसानों ने इसकी सूचना परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया। मंगलवार की शाम चार बजे करीब कोतवाली क्षेत्र के गांव मंगनपुर निवासी मोहम्मद नबी (50) पुत्र कल्लू की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई।
हादसा उस समय हुआ जब वह गेहूं की फसल की सिंचाई कर रहे थे। अचानक खेत में उतरे करंट से हादसा हुआ है। गांव के ताहिर ने बताया कि वह अपने खेत पर सिंचाई कर रहा था। अचानक नजर पड़ी तो मोहम्मद नबी खेत में गिरे पड़े थे। भाग कर पहुंचा तो खेत में करंट उतरा हुआ था।
शोर शराबा कर आसपास के खेतों में काम कर रहे अन्य किसानों को बुलाया। जब तक लाइन को हटाया तब तक किसान की मौत हो गई थी। इसकी सूचना परिजनों को दी तो वह मौके पर पहुुंच गए। गांव के निजी चिकित्सक को दिखाया गया। चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। इसकी सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने किसी भी कार्रवाई से इंकार किया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






