गोंडा। नेपाल व दिल्ली के अलावा प्रदेश के कई जिलों में आपराधिक मामलों में वांछित आरोपियों को मोतीगंज पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने रात्रि भ्रमण के दौरान तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर सात लाख की कीमत के 70 ग्राम स्मैक के साथ तमंचा व चार करतूस के साथ ही एक बड़ी चाकू बरामद किया है। मोतीगंज थाना क्षेत्र के फरेंदा चौराहे के पास प्रभारी निरीक्षक क्षेत्र के कहोबा चौकी प्रभारी एसएन राय व आरक्षी मोहम्मद इकलाख, कन्हैया कुमार, राकेश कनौजिया आदि थे। बैरियर पर चेकिंग के बाद लौट रहे थे तभी बाइक से कुछ लोग जाते दिखे। भोर में करीब तीन बजे थे, उस समय वाहन को देखकर शक हुआ और रोकना चाहा तो लोग भागने लगे। घेराबंदी करके तीनों को पकड़ लिया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि वीरेपुर गांव के संतोष वर्मा के पास अवैध असलहा, अवधेश कुमार निवासी इमलिया के पास चाकू तथा राजकुमार निवासी बनकसिया के पास 70 ग्राम स्मैक बरामद हुआ। तीनों शातिर आरोपित बताए जा रहे हैं। प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि इन आरोपितों के खिलाफ नेपाल में भी आपराधिक मामला चल रहा है। इसके अलावा दिल्ली, बलरामपुर, लखनऊ, फैजाबाद व आजमगढ़ में आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनके खिलाफ लूट, डकैती, चोरी के साथ ही हत्या तक के मामले दर्ज हैं। कई जिलों की पुलिस इनकी तलाश कर रही थी। मोतीगंज पुलिस की सफलता पर पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह ने शाबाशी दी है। उन्होंने कहा कि अपराधियों के विरुद्घ अभियान जारी रहेगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






