संभल। लोकसभा चुनाव में आयोग की सतर्कता बढ़ी हुई है। इसके लिए स्टेटिक टीम और उड़नदस्ता मुस्तैद किया हुआ है। यह टीमें बाहरी जनपदों से आने वाली शराब, असलहा और धन को पकड़ने का काम करेंगी। जिलेभर में पीकेट पाइंट बनाए गए हैं। बैरियर लगाकर गैर-जनपदों से आने वाले वाहनों की कड़ी चेकिंग कराई जा रही है। साथ ही जनपद में दौड़ रहे वाहनों को भी चेक किया जा रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी टीमों को निष्पक्षता से काम करने के लिए कहा है। दरअसल प्रशासन का मकसद शांतिपूर्ण मतदान कराना है। पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद भी जिलेभर का भ्रमण कर गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं। जिससे किसी तरह की कोताही नहीं बरती जाए। देश भर में 9 मार्च की रात को चुनावी घोषणा कर दी गई थी। जिसके बाद ही चुनाव की आचार संहिता लागू हो गई। प्रशासन चुनाव की तैयारियों में पहले ही जुटा हुआ था। घोषणा होने के साथ ही अमली जामा पहनाया गया। अब चुनाव आयोग की गाइड लाइन के मुताबिक प्रशासनिक अधिकारी कार्य कर रहे हैं। चुुनाव के दौर में सबसे बड़ी चुनौती प्रशासन के सामने धनबल, शराब और हथियार पर रोक लगाने की होती है। इसी क्रम में संभल जनपद की सीमाओं पर प्रशासनिक टीमें निगरानी बनाए हुए हैं। इसके लिए जिले भर में 48 पिकेट बनाए गए हैं। बैरियर लगाकर स्टेटिक टीमें कार्य कर रही हैं। उड़न दस्ते सक्रिय हैं। बड़े वाहनों से लेकर लग्जरी कारों तक रोक कर चेक किया जा रहा है। इसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने पहले ही सभी टीमों को स्पष्ट कर दिया है कि किसी भी दबाव में कार्य नहीं करना है। प्रशासन का मकसद शांतिपूर्ण तरीज से मतदान कराना है। किसी भी राजनैतिक दल को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन नहीं करने दिया जाएगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






