चंदौसी। लोक सभा चुनाव में धन के दुरुपयोग की रोकथाम के लिए गठित टीमों ने कार्य करना शुरू कर दिया है। बबराला की ओर से चंदौसी आ रही एक कार को स्टेटिक सर्विलांस टीम ने रोककर चेक किया तो उसके अंदर 1.07 लाख रुपये रखे मिले। टीम ने चुनाव में दुरुपयोग की आशंका के तहत रुपये को सील कर कार को पुलिस को सौंप दिया है। यह कार ग्रेटर नोएडा के महेश शर्मा की बताई जा रही है। लोकसभा चुनाव में वोटरों को रिझाने और अन्य कार्यों के लिए धन के दुरुपयोग को रोकने के लिए सर्विलांस टीमों का गठन किया गया है। मोहम्मद राशिद की अगुवाई वाली स्टेटिक सर्विलांस टीम ने चंदौसी में संभल बाईपास के पास एक होंडा सिटी कार को चेक किया। कार को सिमरई (संभल) निवासी रविंद्र कुमार चला रहा था। कार के अंदर एक लाख सात हजार रुपये मिले, जिन्हें सील कर दिया गया है। मोहम्मद राशिद ने बताया कि रुपये सील करने के बाद कार को कोतवाली चंदौसी पुलिस के हवाले कर दिया गया है। कार के अभिलेख ग्रेटर नोएडा निवासी महेश शर्मा के नाम बताए जा रहे हैं। मौके पर कोई अभिलेख नहीं मिले हैं। रुपये कहां ले लाया और कहां ले जा रहा था, इसकी कोई सटीक जानकारी कार चालक नहीं दे पाया है। टीम प्रभारी ने बताया कि चुनाव के दौरान एक लाख रुपये तक ले जाने की छूट है लेकिन इससे ऊपर रुपये ले जाने पर उसका ब्यौरा देना अनिवार्य होगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






