संभल। हयात नगर थाना क्षेत्र के गांव में बेकाबू टैंकर ने स्कूटी सवारों को टक्कर मार दी। इसमें महिला की मौत हो गई। हादसे के बाद चालक टैंकर छोड़कर मौके से भाग गया। मौके पर जमा हुए ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। साथ ही अज्ञात चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पीड़ित परिवार में कोहराम मचा हुआ है। सोमवार की सुबह 11 बजे करीब हयात नगर थाना क्षेत्र के संभल-आदमपुर मार्ग स्थित गांव सौंधन में संभल की ओर से आ रहे टैंकर ने स्कूटी सवार दंपती को सामने से टक्कर मार दी। इसमें जनपद अमरोहा के गांव आमदपुर निवासी बीना 38 पत्नी रवीश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गई। ग्रामीणों की सहायता से महिला को उपचार के लिए संभल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।
हादसा उस समय हुआ जब रवीश कुमार अपनी पत्नी बीना के साथ संभल से दवाई लेने जा रहे थे। गांव आदमपुर में संभल की ओर से आ रहे तेज रफ्तार टैंकर ने सामने से टक्कर मार दी। इसमें स्कूटी के पीछे बैठी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसा देख मौके पर जमा हुए ग्रामीण महिला को गांव के निजी अस्पताल ले गए। हालत गंभीर होने पर संभल रेफर कर दिया।
संभल के निजी चिकित्सक के पास लेकर पहुंचे तो मृत घोषित कर दिया। इसकी सूचना परिजनों को हुई तो कोहराम मच गया। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पीड़ित पति ने बताया कि टैंकर चालक रफ्तार से ला रहा था। अचानक सामने से टक्कर मार दी। इसमें उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। उपचार के लिए संभल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। महिला के तीन बच्चे हैं। जिनका रो रोकर बुरा हाल है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






