वृंदावन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अक्षय पात्र फाउंडेशन के कार्यक्रम में गरीब बच्चों को भोजन परोसा। यह कार्यक्रम फाउंडेशन द्वारा गरीब बच्चों को 300 करोड़वीं थाली परोसे जाने के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने स्वच्छता और स्वस्थ बचपन पर जोर दिया। प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने बचपन के आसपास मजबूत सुरक्षा घेरा बनाने का प्रयास किया है। इस सुरक्षा के तीन पहलू हैं, खानपान, टीकाकरण और स्वच्छता। अब बदली परिस्थितियों में पोषकता के साथ, पर्याप्त और अच्छी गुणवत्ता वाला भोजन बच्चों को मिले, ये सुनिश्चित किया जा रहा है। मोदी ने कहा कि जब बच्चों के स्वास्थ्य की बात होती थी तो मां के दुख तकलीफ को नजर अंदाज कर दिया जाता था, लेकिन अब इस स्थिति को बदलने का प्रयास किया जा रहा है। गौ माता के दूध का कर्ज इस देश के लोग नहीं चुका पाएंगे। गाय हमारी संस्कृति और परंपरा का महत्वपूर्ण हिस्सा रही है।
प्रधानमंत्री ने बताया कि हमने टीकाकरण अभियान को मिशन मोड में चलाने का फैसला किया। मिशन इंद्रधनुष से देश में लगभग 3 करोड़ 40 लाख बच्चों और 90 लाख गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया गया है। जिस गति से काम हुआ है, उससे तय है कि सम्पूर्ण टीकाकरण का हमारा लक्ष्य अब दूर नहीं है।
मोदी ने कहा कि स्वास्थ्य का सीधा संबंध पोषण से है, यदि हम पोषण के अभियान को हर माता तक पहुंचाने में सफल हुए तो अनेक जीवन बच जाएंगे। इसी सोच के साथ हमारी सरकार ने पिछले वर्ष राजस्थान के झूंझनू से देशभर में राष्ट्रीय पोषण मिशन की शुरुआत की थी।
नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारी सरकार द्वारा सुनिश्चित किया जा रहा है कि पोषकता के साथ, अच्छी गुणवत्ता वाला भोजन बच्चों को मिले। जैसे मजबूत इमारत के लिए नींव का ठोस होना जरूरी है। वैसे ही विकसित देश के लिए शक्तिशाली और पोषित बचपन का होना जरूरी है।
मोदी ने कहा कि इस बार प्रयागराज कुम्भ के मेले ने देश को स्वच्छता का संदेश देने में सफलता पाई है। आम तौर पर कुम्भ में नागा बाबाओं की चर्चा होती है, पहली बार न्यूयॉर्क टाइम्स ने कुम्भ की स्वच्छता को लेकर रिपोर्ट छापी है।
उन्होंने कहा कि गंदगी बच्चों के लिए घातक सिद्ध होती है। पांच वर्ष से कम आयु के बच्चों को डायरिया से सबसे ज्यादा खतरा होता है। स्वच्छ भारत अभियान के माध्यम से इस खतरे को दूर करने का बीड़ा हमने उठाया। साफ सफाई की ये ताकत है जो गरीब को बिना किसी खर्च के जीवनदान दे रहा है।
प्रधानमंत्री मोदी ने लाखों गरीब बच्चों को भोजन उपलब्ध करने के लिए अक्षय पात्र फाउंडेशन को साधुवाद और शुभकामना दी। मोदी ने गीता के श्वलोक का उदाहण देते हुए कहा कि जो दान कर्तव्य समझकर उचित समय और योग्य व्यक्ति को दिया जाता है, उसे सात्विक दान कहते हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अक्षय पात्र फाउंडेशन के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार केंद्र सरकार के सहयोग से मिड-डे मील उपलब्ध करा रही है है। उन्होंने गुणवत्तापूर्ण भोजन के लिए अक्षय पात्र फाउंडेशन को धन्यवाद दिया।
अपने भाषण ने मुख्यमंत्री योगी ने भव्य और दिव्य कुम्भ का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि यह कार्य प्रधानमंत्री मोदी की प्रेरणा से हो रहा है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत ही हमने भी स्वच्छ कुम्भ का संदेश दिया। अक्षय पात्र ने भी कुम्भ में बड़ा सहयोग किया है।
अक्षय पात्र फाउंडेशन के कार्यक्रम की शुरुआत स्कूली बच्चों ने सरस्वती वंदना गाकर की। इसके बाद प्रधानमंत्री ने अक्षय पात्र की प्रेरणा श्री प्रभुपाद की प्रतिमा पर पुष्पार्जन किया। मंच पर प्रधानमंत्री मोदी के साथ मंच पर राज्यपाल राम नाईक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, कैबिनेट मंत्री और भाजपा सांसद मौजूद रहे।
कार्यक्रम स्थल पर सुबह ही स्कूल बच्चे, साधु-संत का आना शुरू हो गया था। आगुंतकों की सघन तलाशी के बाद अंदर प्रवेश दिया गया। कार्यक्रम में भाजपा के कार्यकर्ता और दानदाता भी पहुंचे। पूरा पंडाल साधु-संत, स्कूली बच्चे समेत हजारों लोग से खचाखच भरा था।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






