बुलंदशहर: नोएडा में घूसखोरी में गिरफ्तार होकर जेल भेजे गये इंस्पेक्टर के मामले में अभी चंद रोज ही बीते हैं कि पड़ौस के जनपद बुलंदशहर में भी पुलिस के एक दारोगा के खिलाफ एसएसपी ने कड़ी कार्रवाई की है. गुलावठी थाने में तैनात दारोगा और उसके मददगार के खिलाफ एसएसपी ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज कराया है. नलकूप पर बिजली का खंभा लगाने को लेकर हुई मारपीट के मामले में कार्रवाई के लिए दारोगा ने बुजुर्ग महिला से घूस ली थी. केस दर्ज होने के बाद से आरोपी दारोगा और उसका साथी फरार हैं.
एसएसपी के आदेश पर गुलावठी थाने में यहीं तैनात दारोगा तफसील अहमद और उसके साथी लाला के खिलाफ घूसखोरी का केस दर्ज कराया गया है. ग्राम हरचना की मायादेवी ने एसएसपी को दी गई शिकायत में लिखा है कि उनके नलकूप पर कनेक्शन के लिए बिजली का खंभा लगाया जाना था. बिजली विभाग के जेई ने जब खंभा लगाना चाहा तो उनके विरोधियों ने जेई की पिटाई कर दी और उन्हें तमंचा दिखाकर भगा दिया. मायादेवी जेई के साथ थाने पहुंची और पुलिस ने मदद की मांग की.
हलका के दारोगा तफसील अहमद को आपबीती बताने के बाद उन्हें थाना परिसर में इंतजार करने को कहा गया. इसी दौरान हापुड़ के उदयपुर गांव का लाला जो दारोगा तफसील का दलाल है, माया देवी के पास आया और उसने कार्रवाई कराने के लिए 4 लाख रूपये मांगे. बाद में डेढ़ लाख रूपये में सौदा तय हो गया और लाला के माध्यम से दारोगा तफसील ने डेढ़ लाख रूपये कार्रवाई करने के लिए रिश्वत ली.
दिलचस्प यह रहा है कि छोटी सी घटना में कार्रवाई के नाम पर डेढ़ लाख रूपये की घूस डकार जाने के बाद भी दारोगा तफसील अहमद ने कार्रवाई नही की. थाने में ठगी गई मायादेवी एसएसपी के दफ्तर पहुंची और उन्होने एसएसपी प्रभाकर चौधरी से शिकायत की. एसएसपी ने इस मामले की जांच कराई तो मायादेवी की बात की पुष्टि हो गई. पुलिस को घूसखोरी से जुड़े पुख्ता प्रमाण भी मिले हैं. जांच रिपोर्ट मिलने के बाद एसएसपी ने इस मामले में दारोगा तफसील अहमद और उसके दलाल लाला के खिलाफ केस दर्ज कराया है.
एसपी सिटी अतुल श्रीवास्तव ने केस दर्ज किये जाने की पुष्टि की और बताया कि दारोगा तफसील अहमद और उसके साथी के खिलाफ विस्तृत जांच कराये जाने के लिए केस दर्ज कराया गया है. आरोपी दारोगा के निलंबन की कार्रवाई के लिए एसएसपी को चिठ्ठी भेजी गई है. शासन को अवगत कराया गया है और विभागीय जांच के आदेश भी कर दिये गये है. फिलहाल, किसी की गिरफ्तारी नही हो सकी है.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






