सिकन्दरपुर (बलिया) विधानसभा क्षेत्र के डकिनगंज चट्टी पर युवा समाजसेवी व बीजेपी कार्यकर्ता ओपी यादव के नेतृत्व मे मंगलवार की दोपहर एक कार्यक्रम का आयोजन कर लगभग 200 लोगों को क्षेत्रीय लेखपाल के सहयोग से प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का फॉर्म भरवाया और सभी लोगों से अपील किया कि सभी लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस योजना का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाएं। इस अवसर पर ओपी यादव ने कहा कि सन 2014 के चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब संसद भवन में पहली बार पहुंचे तो नरेंद्र मोदी ने कहा था कि मैं प्रधान सेवक व चौकीदार की तरह काम करूंगा, उसी को ध्यान में रखते हुए नरेंद्र मोदी ने जन धन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, उज्जवला योजना व आयुष्मान भारत आदि तमाम लाभकारी योजनाओं को देश के गरीबों को समर्पित किया, जिन लोगों को रहने के लिए घर नहीं था उनको छत शौचालय आदि का निर्माण करा कर गरीबों के जीवन में एक नई उम्मीद एक नई खुशहाली लाने का काम किया है। आगे कहा कि क्षेत्रीय विधायक संजय यादव के नेतृत्व में सिकन्दरपुर विधानसभा क्षेत्र का निरंतर विकास हो रहा है वह दिन दूर नहीं जब पूरे प्रदेश में सिकन्दरपुर विधानसभा एक रोल मॉडल के रूप में देखा जाएगा, इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से लेखपाल विजेन्दर राय, दुर्गविजय उर्फ झाड़ू बाबा, चंद्रभान चौहान, पप्पू सिंह, अनिल वर्मा, गोविंद राजभर, धीरेन्द्र चौहान, उमा गुप्ता, दया गुप्ता, राजेश वर्मा, शेरू वर्मा, प्रमोद सिंह व धनु गुप्ता आदि लोग मौजूद रहें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






