यूपी के 10 जिलों में 11 नए थाने खोले जाएंगे। गृह विभाग ने इसकी मंजूरी दे दी है। इसके तहत गाजियाबाद में टीलामोड़, अलीगढ़ में महुआखेड़ा व रोरावर, फिरोजाबाद में रजावली, प्रतापगढ़ में लीलाडर, कानपुर देहात में झींझक, चित्रकूट में भरतकूप और बलरामपुर में उतरौला को थाना खोलने की मंजूरी दे दी गई है। इसके अतिरिक्त लखीमपुर खीरी में एक अत्याधुनिक महिला थाना भी खोला जाएगा। वहीं कानपुर नगर की साठ पुलिस चौकी और बुलंदशहर की चोलन चौकी को थाने में अपग्रेड किया जाएगा। इसके अलावा जालौन में थाना डकोर के तहत गांव काबिलपुरा में और बलिया में उभाव थाना के तहत टंगुनिया (सोनाडीह) को नई पुलिस चौकी बनाने को मंजूरी दे दी गई है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






