प्रेस क्लब कैराना ने दी जांबाज़ इंस्पेक्टर भगवत सिंह को भावपूर्ण विदाई और नवनियुक्त जांबाज तेजतर्रार कोतवाल राजेंद्र कुमार नागर का बुके भेंट कर और शाल ओढ़ा कर सम्मान करते हुए कैराना आगमन पर स्वागत किया। कैराना की अवाम को खौफ से आज़ादी दिलाने में अपने प्राणों की बाजी लगाने वाले यूपी पुलिस के जांबाज़ इंस्पेक्टर श्री भगवत सिंह जी के कोतवाली कैराना प्रभारी से शामली पुलिस अधीक्षक के पीआरओ बनाए जाने पर शुक्रवार को गोल मार्किट स्थित प्रेस क्लब कैराना (रजि.) कार्यालय पर उनका विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर कलमवीरों ने उनके कार्यकाल की सराहना करते हुए माल्यार्पण कर एवं शोल ओढाकर विशेष रूप से सम्मानित किया तथा भावपूर्ण विदाई देते हुए उनके जीवन में ईश्वर से सुख-स्मृद्धि, खुशहाली, उन्नति, ऐश्वर्य, उज्जवल भविष्य एवं प्रगति पर गतिमान रखने की विशेष कामना की गई। वहीं, तेजतर्रार कार्यशैली रखने वाले नवनियुक्त कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र कुमार नागर का भी गुलदस्ते भेंट कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर प्रेस क्लब कैराना (रजि.) के अध्यक्ष महराब चौधरी, गुलवेज सिद्दीकी पत्रकार कैराना अंसार अहमद सिद्दीकी, मेहरबान अली कैरानवी, ताराचंद सैनी, मामचंद चौहान, एम इक़बाल हसन, सुनील कुमार धीमान, एम यूसुफ त्यागी, डा. अज़्मतुल्ला खान, उस्मान चौधरी, डा. तौसीफ चौधरी, सोहराब चौधरी उर्फ भोला, मौलवी मुरसलीन साहब, डा. अनवारुल हक, इंतज़ार अंसारी, विशाल कुमार, शाहिद सैफी सुहेब अंसारी, नितिन सिंघल,शाद त्यागी डा. गुफरान, आदि पत्रकारगण मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






