पटना पुलिस के लाख दावे के बावजूद राजधानी में सेक्स रैकेट का धंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला कदमकुआं थाना क्षेत्र के कांग्रेस मैदान इलाके का है जहां पुलिस ने इस रैकेट का खुलासा किया है. ये रैकेट किराये के मकान और रिहाईशी इलाके में पिछले कुछ महीनों से चल रहा था. स्थानीय लोग इस रैकेट को लेकर काफी पेरशान थे.आखिरकार लोगों ने पुलिस से शिकायत की जिसके बाद टाउन डीएसपी सुरेश कुमार के नेतृ्त्व में पुलिस ने छापेमारी की और रैकेट का खुलासा किया. इस दौरान पुलिस ने रैकेट की संचालिका समेत पांच महिलाओं को हिरासत में लिया है जबकि दो ग्राहकों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की इस छापेमारी के दौरान दो युवतियों को छुड़ाया गया है
डीएसपी सुरेश कुमार ने बताया कि रैकेट के लिये युवतियां पटना के बाहर दूसरे जिलों से मंगायी जाती थीं. मकान से पुलिस ने एक बंदूक और दो मूर्तियां भी बरामद की है. पुलिस के अनुसार अशोक खंडेला नामक एक शख्स ने इस मकान को किराये पर ले रखा था जो फिलहाल फरार है. पुलिस मामले की पड़ताल करने के साथ ही उसकी भी तलाश कर रही है. बंदूक का लाइसेंस भी उसी के नाम पर है जबकि संचालिका बिहार के ही मोतिहारी की रहने वाली बताई जा रही है.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






