बिहार के वैैशाली में एक बार फिर से बेखौफ अपराधियों ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया है. इस घटना में अपराधियों ने गोरौल के प्रखंड प्रमुख मुन्ना राय के बहनोई और ट्रांसपोर्टर दीनानाथ राय की गोली मारकर हत्या कर दी.घटना सदर थाना के सर्किट हाउस के पास की है. मृतक का शव सड़क किनारे फेंका हुआ पाया गया. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. प्रखंड प्रमुख के मुताबिक एक साजिश के तहत उनके रिश्तेदार की गोली मारकर हत्या की गई है
बताया जा रहा है कि अपराधियों ने उनके पास से 40 हजार नगद और मोबाइल भी लूट लिया और फरार हो गए. बताया जाता है कि मृतक दीनानाथ राय अपने गांव गोरौल के सोन्धो गांव से पटना की ओर जा रहे थे तभी उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई. हाल के दिनों में वैशाली में ये हत्या की दूसरी बड़ी घटना है.इससे पहले अपराधियों ने गुरुवार को पटना के एक बड़े व्यवासायी की वैशाली में ही गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस घटना के बाद बिहार की राजनीति में उबाल आ गई है और विपक्ष लगातार लॉ एंड ऑर्डर को लेकर लगातार सवाल खड़े करने लगा है.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






