कांग्रेस ने पिछले दिनों कई पोस्टर जारी कर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर हमले किए हैं. कांग्रेस का पोस्टर वार मंगलवार को भी जारी रहा. कांग्रेस ने एकबार फिर एक नया पोस्टर शहर भर में लगाया है. कांग्रेस ने इसबार भी हनुमान को केंद्र में रहकर भाजपा पर हमला किया है. कांग्रेस ने इस पोस्टर के जरिये जहां बीजेपी को वोट नहीं देने का अपील की है, वहीं गंगा और गोमाता को शामिल कर भाजपा पर तंज कसा है.पोस्टर में लिखा है,”भाजपा नेताओं ने किया महापाप! दलित, जाट, चाइनीज बताने के बाद भगवान हनुमान को बताया मुसलमान. भाजपा को वोट देने वाले होंगे पाप के भागीदार.”पोस्टर में बीजेपी पर निशाना साधते हुए लिखा है,”हे महाबली हनुमान, हम सभी देवी-देवताओं के नाम पर बीजेपी वालों ने वोट लेकर ठगी की है, इस घोर अपमान का भी बदला लें.”पटना में लगाए गए इन पोस्टर्स पर कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव सिद्धार्थ क्षत्रिय और ई. वेंकटेश रमण के नाम लिखा हैं.बता दें, इससे पहले स्थानीय कांग्रेस नेता सिद्धार्थ क्षत्रिय और व्यंकटेश रमन ने भगवान की जाति बताए जाने पर अलग-अलग पोस्टर लगाए थे. जिसमें दिखाया गया था कि हनुमान भगवान राम से लिपटे हुए हैं और वह फफक-फफक कर रो रहे हैं. पोस्टर के इस हिस्से में दिखाया गया कि हनुमान भगवान राम से कह रहे हैं कि प्रभु चुनाव के दौरान भाजपा आपके मंदिर के नाम पर धोखा देते रहे हैं. अब हमें अपने वोट के लिए जाति में बांध रहे हैं. प्रभु पृथ्वी लोक पर घोर पाप है.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






