लालू यादव के बेटे तेजप्रताप यादव ने आज आरजेडी ऑफिस में जनता दरबार लगाया. इसमें दूरदराज से कई लोग पहुंचे और अपनी फरियाद सुनाई. नालंदा, रोहतास और खगड़िया से काफी संख्या में लोग पहुंचे. यहां आने वाले लोगों ने कहा कि लालू यादव के बाद जनता से संवाद का जो एक गैप हो गया है वह अब मिटना शुरू हो गया है.लोगों की समस्याओं के समाधान को लेकर तेजप्रताप ने कई संबंधित अधिकारियों और मंत्रियों को फोन भी किया. उन्होंने इस मौके पर कहा कि मौका मिला तो वे पार्टी की कमान जरूर संभालेंगे.बहरहाल 10 बजे के बाद से तेजप्रताप पार्टी दफ्तर में लगतार मौजूद रहे, लेकिन पार्टी का कोई भी बड़ा नेता वहां नहीं पहुंचा. बहरहाल तेजप्रताप के तेवर ये बता रहे हैं कि वह सक्रिय राजनीति करते हुए लगातार लोगों से जुड़े रहना चाहते हैं. यही नहीं वह पार्टी पर अपनी कमान भी चाहते हैं.आपको बता दें कि 16 दिसंबर को तेजप्रताप जिस अंदाज में आरजेडी ऑफिस पहुंचे और कार्यकर्ताओं की मीटिंग ली, इससे साफ हो गया था कि अब वे सक्रिय होने जा रहे हैं. उन्होंने उस वक्त विरोधियों के खिलाफ हुंकार भरते हुए जंग का ऐलान किया. इससे ये संकेत निकलकर आ रहा है कि तेजप्रताप पार्टी की कमान खुद लेना चाहते हैं.इसके बाद उन्होंने पिता लालू प्रसाद से मुलाकात की और यह ऐलान किया कि कृष्ण के बगैर अर्जुन की लड़ाई अधूरी है. यानी साफ है कि तेजप्रताप पार्टी की कमान अपने हाथों में रखना चाहते हैं. हालांकि उन्होंने उस वक्त यह साफ किया था कि तेजस्वी यादव को वह बिहार का सीएम बनाना चाहते हैं.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






