बिहार के बड़े व्यवसायी गोपाल खेमका के बेटे गुंजन खेमका की हत्या को लेकर प्रदेश की कानून व्यव्स्था पर सवाल उठाए जा रहे हैं इस पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार फेल हो चुकी है और शासन-प्रशासन बिलकुल समाप्त हो चुका है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी दोनों ही अपराधियों के सामने चुप्पी साधे हुए हैं. इससे पहले तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर सुशील मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि बिहार के डिप्टी सीएम अपराधियों के सामने हाथ-पैर जोड़ते हैं, ये मर्डर उसी का नतीजा है.तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया, ‘बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी द्वारा अपराधियों के आगे हाथ-पैर जोड़ने का प्रतिफल प्रतिदिन देखने को मिल रहा है. आज सत्ता संरक्षित अपराधियों ने AK-47 से बिहार के एक बड़े व्यवसायी को दिन-दहाड़े गोलियों से भूना. सुशासन बाबू आप तो चुप ही रहियेगा क्योंकि क़ानून का आतंकराज है. है ना?
गौरतलब है कि सुशील मोदी ने 23 सितंबर को मुजफ्फरपुर के पूर्व मेयर समीर कुमार की दिनदहाड़े हत्या के बाद 24 सितंबर को कहा था, ”मैं अपराधियों से भी हाथ जोड़कर आग्रह करूंगा कि कम से कम पितृपक्ष में छोड़ दीजिए. बाकी दिन तो आप कोई मना करे न करे, कुछ न कुछ करते रहते हैं और पुलिस वाले लगे रहते हैं. लेकिन कम से कम ये 15-16 दिन, ये जो धार्मिक उत्सव है इस उत्सव में कोई एक काम ऐसा न करिए जिससे बिहार की प्रतिष्ठा, गया जी की प्रतिष्ठा को नुकसान हो और यहां आने वाले लोगों को शिकायत करने का मौका मिले.”जाहिर है उनकी इस बात से आम लोगों में यह संदेश गया कि बिहार सरकार अपराधियों के सामने बेबस है और वह गिड़गिड़ा रही है. तेजस्वी यादव ने एक बार फिर बिहार सरकार को इसी आधार पर घेरा है और जवाब मांगा है.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






