बिहार के आरा में मंगलवार की सुबह लोग अपने-अपने काम में लगे ही थे कि इलाका गोलियों की तड़तड़ाहट से सहम उठा. मामूली विवाद को लेकर एक प्रॉपर्टी डीलर सह होटल मालिक को अपराधियों ने सरेआम गोलियों से भून दिया.मामला उदवंतनगर थाना क्षेत्र के तेतरिया गांव का है. बताया जा रहा है कि उदवंतनगर थाना क्षेत्र के तेतरिया गांव निवासी लखीचंद सिंह उर्फ प्रमोद जो जमीन की खरीद-बिक्री का काम करते थे अपने दरवाजे पर बैठे हुए थे तभी गांव के ही दो युवक हथियार से लैस होकर मोटरसाइकिल पर पहुंचे और अंधाधुंध फायरिंग कर लखीचंद उर्फ प्रमोद सिंह को मौत के घाट उतार दिया.गोली लगने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई. मामले की सूचना मिलते ही उदवंतनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है. जानकारी के मुताबिक दो पक्षों के बीच मामूली विवाद के दौरान इस घटना को अंजाम दिया गया. बताया जा रहा है कि घटनास्थल पर लगातार लगभग 50 राउंड गोलियां चली हैं. इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल कायम हो गया है और लोगों के बीच भी काफी दहशत फैला हुआ है. शव का पोस्टमार्टम आरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा है.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






