Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Friday, May 23, 2025 4:30:28 AM

वीडियो देखें

एक बार फिर जेडीयू अपनी साख बचान में नाकाम,राजस्थान-छत्तीसगढ़ में सभी प्रत्याशियों की जमानत जब्त

एक बार फिर जेडीयू अपनी साख बचान में नाकाम,राजस्थान-छत्तीसगढ़ में सभी प्रत्याशियों की जमानत जब्त

नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू एक बार फिर से बिहार के बाहर अपनी साख बचान में नाकामयाब रही है. बिहार से बाहर चुनाव लड़ने का लगातार प्रयोग कर रही जेडीयू का प्रदर्शन इस बार भी सुपर फ्लॉप रहा है. मंंगलवार को आये चुनावी नतीजों में जेडीयू को खासी निराशा हाथ लगी है. पांच राज्यों के लिए हुए विधानसभा चुनाव में जेडीयू ने राजस्थान और छत्तीसगढ़ में अपनी किस्मत आजमाई थी लेकिन दोनों जगह न सिर्फ उसकी करारी हार हुई बल्कि उसे मुंह की खानी पड़ी. राजस्थान और छत्तीसगढ़ में पार्टी के सभी प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई है.राजस्थान और छत्तीसगढ़ में जेडीयू के किसी उम्मीदवार को जीत नसीब नहीं हुई और उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ा है. जेडीयू ने राजस्थान में 12 उम्मीदवारों को उतारा था लेकिन सभी को हार मिली है. जेडीयू के राजस्थान अध्यक्ष दौलतराम पैसिया से लेकर सभी उम्मीदवार को हार नसीब हुई है. पैसिया को रतनगढ़ सीट पर महज 3387 वोट मिले हैं. जेडीयू को सबसे ज्यादा वोट बांसवाड़ा विधानसभा सीट से मिले हैं जहां उसके उम्मीदवार धीरजमल डिंडोर को 5009 वोट मिले. डेगाना सीट से रणवीर सिंह को 1737 वोट, घाटोल सीट से नाथूलाल सारेल को 912 वोट, बागीदौरा सीट से बालाराम पटेल को 1267 वोट, विद्याधर नगर से सुशील कुमार सिन्हा को 588 वोट, भीम-बालू सिंह रावत को 417 वोट, सुमेरपुर सीट से हेमराज माली को 1319 वोट, परबतसर सीट से किशनलाल को 281 वोट, मालवीय नगर से भगवान दास को 161 वोट तो झोटवाड़ा सीट से नटवरलाल शर्मा को 199 वोट और बगरू सीट से दौलत राम को 671 वोट मिले.छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में भी जेडीयू के सभी उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई है. जेडीयू ने यहां
12 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा था जिसमें से महज 2 उम्मीदवार ही हजार का आंकड़ा छू पाएं हैं. केसकाल सीट से विन्देश राणा को 2008 वोट, खुज्जी सीट से सुरेन्द्र सिंह को 438 वोट, कसडोल सीट से सहदेव दांडेकर को 440 वोट, बेमेतरा सीट से चुरामन साहू को 1713 वोट, साजा सीट से रोहित सिन्हा को 204 वोट, जांजगीर चंपा सीट से शिवभानु सिंह को 219 वोट, पामगढ़ सीट से नन्द कुमार चौहान को 378 वोट, मनेन्द्रगढ़ सीट से फ्लोरेंस नाईटटिंगल सागर को 361 वोट, रायपुर दक्षिण सीट से जागेश्वर प्रसाद तिवारी को 80 वोट, बेलतरा सीट से रमेश कुमार साहू को 363 वोट, कुरूद सीट से रघुनंदन साहू को 347 वोट और प्रेमनगर सीट से मालती बिहारी राजवारे को 608 वोट मिले हैं.ये पहला मौका नहीं है जब नीतीश कुमार ने बिहार के बाहर के चुनाव में अपनी पार्टी के उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. राजस्थान और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले कर्नाटक में भी नीतीश कुमार ने जेडीयू के उम्मीदवारों को उतारा था लेकिन वहां भी उनके प्रत्याशियों की जमानत ज़ब्त हो गई थी. राजस्थान चुनाव को लेकर जेडीयू ने बड़े दावे किए थे और नीतीश के करीबी माने जाने वाले संजय झा को राजस्थान में जेडीयू का प्रभारी बनाया गया था लेकिन वो भी कोई करिश्मा नहीं कर सके

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *