बिहार के बेतिया में अपराधियों ने दिनदहाड़े एक वकील को गोली मार दी. घटना जिले के सिरिसिया ओपी के चमैनिया पुल के पास की है. जानकारी के मुताबिक घटना को उस वक्त अंजाम दिया गया जब अधिवक्ता कोर्ट में गवाही देने जा रहे थे.प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक तीन बाइक पर सवार छह अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया और आराम से निकलते बने. गोली लगने से घायल हुए वकील को इलाज के लिए एमजेके अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस जांच को पहुंची. अधिवक्ता के मुताबिक वो अपने भाई की हत्या के मामले में कोर्ट में गवाही देने जा रहे थे इसी दौरान इस घटना को अंजाम दिया गया.हाल के दिनों में ये दूसरा मामला है जब बिहार में किसी वकील को गोली मारी गई हो. इससे पहले अपराधियों ने पटना में भी हाईकोर्ट के वकील की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी थी.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






