राजधानी पटना से में रविवार को एक रिटायर्ड IG की बेटी ने आत्महत्या कर ली है. आत्महत्या की इस घटना को उसने अपार्टमेंट की 14वीं मंजिल से कूदकर अंजाम दिया. घटना शहर के कोतवाली थाना इलाके की है. मृतका रिटायर्ड आईजी सुधांशु कुमार की बेटी बताई जाती है और उसकी सोमवार को ही शादी होने वाली थी.जानकारी के मुताबिक स्निग्धा की शादी बिहार के ही एक आईएएस से होनी थी और इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई थी. इस घटना के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. जानकारी के मुताबिक रविवार की सुबह शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित उदयगिरि अपार्टमेंट में इस घटना को अंजाम दिया गया. मृतका का परिवार पटना के ही पटेल नगर में रहता है.अपार्टमेंट से सुसाइड करने वाली रिटायर्ड आईजी की बेटी का शनिवार को ही तिलक हुआ था, वहीं सोमवार 10 दिसम्बर को शादी होने वाली थी. सुसाइड की घटना से रिटायर्ड आईजी का परिवार भी सन्न है. लोग घटना को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगा रहे हैं. मामले की जानकारी मिलते ही पटना के डीएम कुमार रवि और एसएसपी मनु महाराज समेत स्थानीय थाना की पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची.घटना के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो सका है और पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस को अभी तक किसी तरह का सुसाइड नोट भी नहीं मिला है. इस हाई प्रोफाइल मामले को लेकर पटना पुलिस के अधिकारी भी फिलहाल कुछ बोलने के मूड में नहीं हैं. पुलिस ने घटनास्थल से एक कुर्सी, स्टूल और मोबाइल बरामद किया है. शादी के एक दिन पहले हुई इस घटना से सभी सन्न हैं.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






